Cheif: Rajinder Kumar.
1-जून उत्तराखंड (पत्रकार: शुभम रजक) गुसाईपुर आनंदपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में घुसकर रविवार की सुबह एक मनचले ने युवती से छेडख़ानी कर दी। युवती के शोर मचाने पर सेंटर में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद युवक को मुखानी पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल के सहायक अध्यापक लाल नाथ गोस्वामी ने बताया कि पूरनपुर निवासी जोगेंद्र सिंह का नौकर रिंकू रविवार की सुबह क्वारंटीन सेंटर में घुस गया। उसने आनंदपुर की प्रवासी युवती को अश्लील इशारे किए। इसके बाद अभद्र टिप्पणी करने लगा।
शिक्षक की तहरीर पर धारा 354 के तहत केस दर्ज
युवती ने विरोध किया तो वह गाली गलौच करने लगा। युवती के शोर मचाने पर सेंटर में मौजूद ओमप्रकाश शर्मा ने उसे पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर कुंदन सिंह, संतोष कुमार और लाल नाथ गोस्वामी पहुंच गए। वे आरोपी को मुखानी थाना ले आए।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रिंकू मूल रूप से बरेली जिले के मीरगंज का रहने वाला है। थाना अध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर धारा 354 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
157 total views, 2 views today