Cheif: Rajinder Kumar
1- जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक ) : महिला आईपीएस ने अपने जीवन का एक खास मुकाम हासिल किया है। जालंधर के थाना पांच में ट्रेनिंग दौरान थाना 5 के प्रभारी से शुरुआत कर आज जालंधर के डीसीपी डिटेक्टिव का चार्ज संभालना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जालंधर में इस महिला आईपीएस को सिंघम लेडी के नाम से भी जाना जाता है। आज डीसीपी डिटेक्टिव का पदभार संभालने के बाद शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जालंधर के शेखा़ बाजार के खुराना क्लॉथ हाउस से विकी खुराना, राकेश, गौरव पावा, मिंटू अजय कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर डीसीपी बने सुडर विजी मैडम का स्वागत किया। वार्ड नंबर 37 की पार्षद के बेटे युवा नेता अनमोल ग्रोवर ने भी जालंधर में डीसीपी बनने पर मैडम का स्वागत किया।
227 total views, 1 views today