Cheif: Rajinder Kumar.
5 -जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) फिर से हुआ धमाका कोरोना वायरस का शुक्रवार को जालंधर में कोरोना के आठ नए केस सामने आए हैं। एक लाजपत नगर के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग और एक सोढ़ल की रहनी वाली 55 साल की महिला है। इनमें दो लवली सेनीटेशन के संपर्क से हैं जबकि , जिनमें दो कपूरथला जिले से संबंधित हैं। इसके अलावा चार मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल है
229 total views, 1 views today