Cheif: Rajinder Kumar.
5- जून जालंधर पत्रकार: शुभम रजक :
डीसीपी का पदभार संभालते ही आईपीएस सुडविजी ने अपने तेवर दिखाते हुए एक हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति लुधियाना और जालंधर शहर के बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी सुडरविजी ने स्वयं मौके पर रेड कर भारी मात्रा में कैश बरामद कर लगभग 8 यां10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जुए के हाईप्रोफाइल अड्डे का पर्दाफाश किया है।वेरका मिल्क प्लांट के पास पुलिस ने। ये जुआरी जालंधर और अमृतसर के बताए जा रहे हैं। बरामद की गई राशि 15 लाख से उपर बताई जा रही है। पुलिस ने वहां से लाखों रुपए और लाइसेंसी पिस्तौलें बरामद की है। फिलहाल कमिश्नरेट पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये रेड डीसीपी सुडरविजी ने की है और मौके से दस जुआरी पकड़े गए हैं। पुलिस प्रैस वार्ता करके इस रेड का खुलासा करेगी।
242 total views, 1 views today