Cheif: Rajinder Kumar.
5- जून प्रतापगढ़ (पत्रकार: शुभम रजक) हाइवे पर स्कार्पियो कंटेनर की जबरजस्त टक्कर में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा। कुल 9 लोगो की हुई मौत, 5 शव पहले निकाले जा चुके थे, 4 शवो को स्कार्पियो को काटकर निकाला गया। जबकि एक व्यक्ति को गम्भीर हालत में रायबरेली इलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों के सम्पर्क में पुलिस बनी हुई है, परिजन बिहार के भोजपुर से प्रतापगढ़ को हुए रवाना। पुलिस लगी है कारवाई करने में ।।
230 total views, 2 views today