Cheif: Rajinder Kumar.
6 जून पंजाब (पत्रकार: शुभम रजक) नाभा से बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि नाभा के बौड़ा गेट चौक के पास सिद्धू मूसेवाला अपनी रेंज रोवर कार से जा रहे थे। पुलिस मुलाजिमों के साथ शूटिंग रेंज पर गोलियां चलाने के मामले में वांछित चल रहे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला चढ़ गया आज पुलिस के हत्थे , लेकिन पुलिस ने उसे कुछ देर बाद छोड़ भी दिया। इसको लेकर पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। हैरानी वाली बात ये रही । सिद्धू की गाड़ी के शीशे काले थे, जिस कारण उन्हें रोक लिया गया। उनके पीछे एक और कार थी। उस गाड़ी के भी शीशे काले थे। नाके पर कोतवाली थाने के मुखी सरबजीत सिंह चीमा खड़े थे। पुलिस ने उसकी दोनों गाड़ियों के काटे चालान और उसे डीएसपी दफ्तर ले गए, जहां कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने बताया नहीं कि मूसेवाला को क्यों छोड़ा। पुलिस ने मूसेवाला समेत पुलिस मुलाजिमों पर केस दर्ज किया था।बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर शूटिंग रेंज में गोलियां चलाने का आरोप है।
253 total views, 1 views today