Chief: Rajinder Kumar.
7 जून गदाईपुर (पत्रकार शुभम रजक) कमेटी के प्रधान वैशाखी राम ने जानकारी देते हुए बताया देश भर में चल रही महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करते हुए सभी दुकानदार भाइयों की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया है ब्रदर जागरण कमेटी गदाईपुर की ओर से एक मीटिंग का आयोजना किया गया । सभी दुकानदारों की सहमति से दुकानों को खोलने और बंद करने के समय को तय किया गया ।
कि दुकाने सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खोली जा सकेंगी इस संबंधित एक ज्ञापन संबंधित पुलिस थाना डिवीजन 8 चौकी इंचार्ज को भी दिया गया है कमेटी के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दुकानें खोली जाएंगी उन्होंने कहा मार्केट का कोई भी दुकानदार अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो प्रशासन की ओर से इस पर कार्रवाई की जाएगी जिसका जिम्मेदार वह खुद होगा। कमेटी उसका इसमें किसी भी तरह का सहयोग नहीं देगी । इस मौके पर कमेटी प्रधान वैशाखी राम अरुण शर्मा कमलजीत सिंह अजय कुमार शहीद कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
192 total views, 1 views today