Chief: Rajendra Kumar .
8 जून जालंधर (पत्रकार शुभम रजक) मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालुओं की शुरू हो चुकी भीड़ / इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमिंदर बहल ने बताया कि सब इसलिए भी हुआ क्योंकि आज मंदिर भक्तों के लिए खुलने का पहला दिन था और मंदिर प्रबंधक कमेटी की और से कुछ दिनों पहले से ही मंदिर में भक्तों के आने को लेकर पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं और कल से भक्तों को और बदलाव देखने को मिलेगा / जिला जालंधर के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल श्री देवी तालाब मंदिर में सुबह 5 बजे से पूजा अर्चना मंदिर परिसर में शुरू होने के समय से ही मंदिर के बाहर भी भक्तों की पहली बार भीड़ देखने को मिली लॉकडाउन के बाद / आज से पुरे देश भर में भक्तों के लिए धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया /
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन सबके खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं / आज से ही शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां फिर से खुलने जा रहे हैं / आपको यह भी बता दें कि इनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी प्रणालियां होंगी, वहीं मंदिरों में ‘प्रसाद’ आदि का वितरण नहीं होगा / कुछ मंदिरों ने 10 जून से तो कुछ ने 30 जून के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए पट खोलने का निर्णय लिया है /
287 total views, 1 views today