Chief: Rajinder Kumar.
8 जून जालंधर (पत्रकार शुभम रजक) पेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने ऐलान किया है कि अगर पुलिस ने मंगलवार रात तक आरोपी न पकड़े तो बुधवार सुबह 12 बजे थाना सात के एसएचओ कमलजीत सिंह के खिलाफ धरना लगाया जाएगा। प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के उप-प्रधान गगन वालिया को धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शहर के पत्रकारों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि 27 मई को पीपीऑर मॉल स्थित बबलू चिक-चिक कार्नर के मालिक बबलू ने गगन वालिया को गालियां निकाली थी और जातिसूचक शब्द बोले थे। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस धरने को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही लगाया जाएगा।
293 total views, 1 views today