Chief: Rajinder Kumar.
8 जून जालंधर (पत्रकार शुभम रजक) आज शहर में मिले 15 कोरोना केसों में एक जुआरी भी पॉजिटिव निकला है। कुछ दिन पहले न्यू अमरदास कालोनी में जुए के हाईप्रोफाइल अड्डे से पकड़े गए 11 जुआरियों में से एक जुआरी कोरोना पॉजिटिव निकला है। अब देखना होगा कि कितने मुलाजिमों को सेहत विभाग क्वारेंटाइन करेगा। इस खुलासे के बाद जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप सा मच गया, बता दें कि न्यू अमरदास कालोनी से कुछ दिन पहले पुलिस ने जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया। क्योंकि हवलदार से लेकर डीसीपी तक जुआरियों से पूछताछ कर चुके हैं। पुलिस ने वहां से करीब 19 लाख रुपए बरामद किए थे। ये जुआरी अमृतसर का रहने वाला है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया था। सभी को जमानत मिल चुकी थी
273 total views, 1 views today