Chief: Rajinder Kumar
9 जून जालंधर ( पत्रकार: शुभम रजक) वेरका मिल्क प्लांट के पास से जुए के हाईप्रोफाइल अड्डे से पकड़े गए जुआरी प्रवीण महाजन को कोरोना वायरस होने के बाद आज जालंधर के तीन मौजूदा जजों और उनके छह स्टाफ मेंबर्स को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। ये तीनों जज ज्यूडिशियिल मजिस्ट्रेट हैं। बताया जा रहा है कि प्रवीण महाजन व अन्य आरोपियों को एक महिला और एक पुरुष जज की अदालत में पेश किया गया था। इन कारण इन दोनों जजों को क्वारेंटाइन किया गया है। साथ ही तीसरे जज को इसलिए क्वारेंटाइन किया गया, क्योंकि वह उक्त महिला जज के पति हैं। फिलहाल ज्यूडिशियल कंप्लेक्स में भी कोरोना वायरस को लेकर दहशत सी फैल गई है। इससे पहले कल कुछ पुलिस मुलाजिमों को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था।उनके अलावा क्वारेंटाइन होने वालों में एक वकील, एक जजमेंट राइटर, एक स्टेनोग्राफर, एक अहलमद, एक नायब कोर्ट और एक चपड़ासी शामिल है। इन सभी को जिला सेशन जज के आदेशों के बाद होम क्वारेंटाइन किया गया है।
236 total views, 1 views today