Chief: Rajinder Kumar
10 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) नकोदर रोड पर प्रतापपुरा के पास। एचपी कंपनी का गैस टैंकर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार डिप्स स्कूल महितपुर की टीचर और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रिंसिपल ज्योति घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। बुधवार सुबह भयानक हादसा हो गया। हादसे में आगे बैठे टीचर और ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि प्रिंसिपल कार के बीच में ही फंस गई और दर्द से तड़पती रही। लोगों ने कड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक डिप्स स्कूल की टीचर, प्रिंसिपल और ड्राइवर महितपुर ब्रांच जा रहे थे। प्रतापपुरा के पास गैस टैंकर सामने से आ रहा था, जो खड्डा होने के कारण अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।
174 total views, 1 views today