Chief: Rajinder Kumar.
13 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जालंधर में आज फिर से हुआ कोरोना का ब्लास्ट छह और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक महिला और पांच पुरुष शामिल है। अब शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 331 हो गई है। इन इलाकों में कोरोना वायरस आने से दहशत फैल गई है। इनमें बशीरपुरा, गोपाल नगर, भगत सिंह कालोनी, टैगोर नगर, लम्मा पिंड और कोट किशन चंद इलाका शामिल है। इन सभी मोहल्लों से एक-एक कोरोना मरीज है। दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर नहीं ले रहा थाने का नाम।
311 total views, 2 views today