Chief Rajinder Kumar.
16 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) डीसी ठीक 11 बजे अपने दफ्तर पहुंचे, जहां सलामी लेने के बाद उन्होंने अपना चार्ज संभाला। उसके बाद वह पत्रकारों से मुखातिब हुए।शहर के नए डीसी घनश्याम थोरी और नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा ने मंगलवार को चार्ज संभाल लिया। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क लगाकर रखें। उन्होंने कहा कि वह सिविल सर्जन से भी मुलाकात करेंगे और शहर में कोरोना के हालातों का जायजा लेंगे। उन्होंने शहर के रुके हुए विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाने की बात कही।
वहीं निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने मेयर जगदीश राजा की मौजूदगी में चार्ज संभाला। बता दें कि डीसी घनश्याम थोरी संगरूर से बदलकर यहां आए हैं जबकि निगम कमिश्नर करनेश शर्मा इससे पहले फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ के स्पेशल सैक्रेटरी थे। डीसी ने कहा कि उन्होंने ज्वाइनिंग से पहले शहर के पुराने डीसी वरिंदर शर्मा के साथ करीब एक घंटे मुलाकात की और शहर के हालातों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रहा है। इस समय सभी को सुरक्षित रहने की जरुरत है।
232 total views, 1 views today