Chief: Rajendra Kumar
19 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जालंधर में आज सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने अवैध शराब और गाड़ी सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ 1 की टीम वडाला चौक पर नाकाबंदी के पास मौजूद थी। तभी सूचना मिली की उक्त आरोपी होंडा सिटी गाड़ी में सवार होकर अवैध शराब की सप्लाई करने जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 पेटी पंजाब किंग, 4 पेटी रॉयल स्टैग व 2 मैकडॉवेल सहित उसे काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वह विजय नाम के सप्लायर से शराब खरीद कर ग्राहकों को सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह उर्फ टोनी पुत्र महेंद्र सिंह वासी करतार नगर मॉडल हाऊस के तौर पर बताई जा रही है।
167 total views, 1 views today