Chief Rajendra Kumar.
20 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जालंधर में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण लोगों में दहशत फैली हुई है । रोजाना 20 से अधिक मामले निकल रहे हैं अब आंकड़ा 500 के पार हो चुका है जहां शुक्रवार को 78 केस नय आने के बाद लोगों में दहशत थी वही उसके बाद कोरोना कि नहीं पेशेंट के आने में कमी नजर नहीं आई शुक्रवार के बाद शनिवार को एक बार फिर से जालंधर में आज 45 केस आए हैं सामने अभी भी अमृतसर फरीदकोट पीजीआई और पटियाला स्थित मेडिकल लैबोरेट्रियों में हजारों लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है अकेले जालंधर से ही अट्ठारह सौ से ज्यादा टेस्ट के लिए सैंपल लेकर भेजे गए हैं। जो कि अभी रिपोर्ट आनी बाकी है ।
143 total views, 1 views today