Chief: Rajendra Kumar
21 जून पंजाब (पत्रकार: शुभम रजक) आज पंजाब के भाजपा के सीनियर नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने अपनी पत्नी श्रीमती नीना भंडारी, पुत्र वधु नमिता भंडारी, धूति भंडारी और ध्रुवी भंडारी के साथ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर अपने घर में योगा किया। पूर्व सीपीएस भंडारी ने सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की बधाई दी। इस दौरान पूर्व सीपीएस भंडारी की पत्नी नीना भंडारी ने कहा कि योगा बहुत लंबे समय से चलती आई है लेकिन हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर गर्व होना चाहिए जिन्होंने देश की भागदौड संभालने के बाद योगा को देश ही नहीं बल्कि विश्वं में एक उत्तम् स्थान दिलाने के लिए प्रयास किए और आज श्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही विश्व भर में योगा को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। इस मौके पर पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा हमें अपने जीवन की दिनचर्या में योगा को शामिल करना चाहिए | योगा हमारे शरीर को जहां स्वास्थ्य रखने का काम करता है वही हमारे शरीर में उर्जा भरता है। उन्होंने कहा हम सबको चाहिए की प्रतिदिन योगा करें और स्वास्थ्य रहे |
167 total views, 1 views today