Chief Rajinder Kumar
21 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जालंधर में बड़े घर के लड़के पुलिस वाले को दिखा रहे हैं गुंडागर्दी दे रहे हैं राजनीतिक धमकियां जालंधर में वड्डे घरां दे काकेआं नूं
पुलिस था कोई डर नहीं। इसका कारण है राजनीतिक
शह। ऐसा ही एक मामला जालंधर के थाना भार्गव
कैंप के अंतर्गत आते माडल हाऊस के माता रानी
चौंक में, जब नाके पर तैनात सब इंस्पेक्टर भारत
भूषण ने लॉकडाउन में बिना सीट बेल्ट पहने रोकने
बताते
पर युवक ने अपने आपको जुल्का हुए
एम.एल.ए के नाम की धमकियां देते हुए कार सब
इंस्पेक्टर भारत भूषण के पैर पर चढ़ा दी। अब लोगो
का गुंडाराज पुलिस पर भी हावी हो गया है। वारदात
के बाद कार चालक फरार हो गया। घायल सब
इंस्पेक्टर भूषण को सिविल अस्पताल में भरती
करवाया गया। जहां पर उन्होंने बताया कि मामला
उच्च पुलिस अधिकारियों के संदर्भ में लाया गया है,
उनके आदेश अनुसार ही कार चालक पर कार्रवाई की
जाएगी।
211 total views, 1 views today