Chief: Rajendra Kumar
25 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) आज जालंधर के मॉडल टाउन से सटे पीपीऑर मॉल में वीरवार रात थाना सात की पुलिस ने रेड करके चार चर्चित रेस्टोरेंटों के मालिकों व वर्करों को हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी ये सभी थाना सात में है और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपीऑर मॉल में कुछ रेस्टोरेंट डीसी के आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए रात 8.30 के बाद भी रेस्टोरेंट खोले रखते हैं। इन पर आरोप है कि ये रात 8.30 के बाद भी रेस्टोरेंट खोलकर बैठे थे। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में बबलू चिक-चिक, अंगीठी, बुचर व एक अन्य रेस्टोरेंट के मालिक व वर्कर शामिल है। इसके चलते वहां दबिश देकर मालिकों व वर्करों को हिरासत में लिया है।
319 total views, 1 views today