Chief: Rajendra Kumar
26 जून पंजाब (पत्रकार: शुभम रजक) पंजाब में सुबह होते ही कोरोनावायरस का हुआ धमाका । पंजाब पुलिस लुधियाना के डीसीपी (लॉ एंड आर्डर) अश्विनी कपूर समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके ऊपर क्वारंटीन केंद्रों की सुरक्षा का भार था। बताया जा रहा है कि डीसीपी के दफ्तर का एक मुलाजिम पहले कोरोना संक्रिमित पाया गया था, जिसके लिंक पर डीसीपी भी चपेट में आ गए।शहर में आए कोरोना केसों में 18 लोग लुधियाना और तीन अन्य जिलों से हैं। डीसीपी को कोरोना होने के बाद अन्य पुलिस मुलाजिमों में दहशत बढ़ गई है। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। लुधियाना में कोरोना संक्रमण के कुल केसों की संख्या 667 हो गई है।
163 total views, 1 views today