*1 साल 10 महीने पहले हुआ अमृतसर जोड़ा फाटक के पास ट्रेन हादसे में निगम के चार अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आई नजर ।*

हादसा

Chief: Rajinder Kumar
3 जुलाई अमृतसर (पत्रकार: शुभम रजक) पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर मिली है।आज से 1 साल 10 महीने पहले जोड़ा फाटक के पास हुआ रेल हादसा दशहरे के दिन इसमें देखिए आई है निगम के 4 अधिकारियों की गलती सामने । हर देश वासी को झिंझौड कर रख देने वाले दर्दनाक और भयंकर अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए नगर निगम अमृतसर के चार अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है।जांच रिपोर्ट में नगर निगम के सुशांत भाटिया, पुष्पिन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर केवल सिंह, गिरिश कुमार को दोषी बताया गया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने डियूटी के दौरान लापरवाही बरती गई।
रिटायर जज के नेतृत्व में हुई जांच मे कमेटी द्वारा रिपोर्ट फाईनल कर पंजाब सरकार को भेज दी है। पता चला है कि जांच समिति ने नगर निगम के चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।इन अधिकारियों को अब स्थानीय निकाय विभाग द्वारा 25 अगस्त को पेश कर स्पष्टीकरण देने के लिए समय दिया गया है।
बता दें कि 2018 में दशहरा पर्व पर जोड़ा फाटक पर हुए भयानक हादसे में 60 लोगों की मृत्यु होगई और कई जख्मी हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *