प्रशांत गभीर की अध्यक्षता में सैकड़ों नौजवानों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया

घटना जालंधर

आतंकवादियों को बखशा नहीं जाएगा : राजेश बग्गा

Punjab news point : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा शहीद किए गए 26 पर्यटकों को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब प्रदेश के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 4 से सैकड़ों नौजवानों को साथ लेकर लंबा पिड़ चौक में पाकिस्तान सरकार एवंम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई का पुतला जलाया गया क्षेत्र के नौजवानों में शहीद हुए परिवारों को लेकर काफी रोश पाया गया मौके पर भाजपा नेता प्रशांत गभीर ने बोलते हुए कहा की पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज आ जाए नहीं तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन भारत की सरकार द्वारा पाकिस्तान का नामो निशान मिटा दिया जाएगा इस मौके पर पंजाब प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजेश बाघा ने पाकिस्तान का पुतला जलाते हुए कहा की पूरा पंजाब प्रदेश शाहीद हुए परिवारों के साथ खड़ा है एवम आतकवादियो को किसी भी कीमत में बखशा नहीं जाएगा… इस मौके भारतीय जनता पार्टी मंडल नभर 3 के अध्यक्ष गुरप्रीत विकी ने शहीद हुए परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की.. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किशन लाल शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की कश्मीर से तुरंत आतंकवाद का सफाया किया जाए.. ताकि भारत एवम विदेश के लोगों के मन से आतकवाद का खौफ खतम हो.. इस मौके पर भुपिनदर सिंह राजू ,अवतार सिंह, शाम शर्मा, मनोज कुमार, राजीव गुप्ता , ऋषभ शर्मा, सूरज उपाध्याय, महिंनदरपाल मिनदी, देवराज सुमन, कृष्ण कुमार, डा विनित शर्मा, दविंदर कुमार, सतवत सिह बनत, शाकर प्रघान, विक्रम बटालिया , मुख्तियार कुमार, चनदशोखर आजाद, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *