नगर निगम चल रहा है कछुए की चाल राजनेता लगा रहे हैं सरकार को चुना

अन्य खबर

Chief Rajinder Kumar


जालंधर 15.2020.(पंजाब न्यूज़ पॉइंट )वैसे तो नगर निगम के चर्चे तो अक्सर सुर्ख़ियों ने रहते है परन्तु आज फिर इस के चर्चे “”मिशन फतेह””का सपना पूरा करने में भी सब से आगे है चाहे मिशन में भ्रष्टाचार ही हो इस में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ये निगम अधिकारी आज हम बात करे गए केंट हल्के में पड़ते इलाकों की जहा पर अधा दर्जन अवैध कालोनियों की उसारी लगातार हो रही है कहा जाता है कि वहा का एक सत्ताधारी नेता ही अपना कर्म कर रहा है यानी की जैसे कई सालो से होता आ रहा है कि सरकारी खजाने में सेंध मार के खजाने को खाली कर के अपने खजाने को भरना,,,,केंट हल्के में बड़िंग के अंदर आए तो वहा पर स्टेडियम के मुख्य गेट के सामने चार दुकानें ओर आधा दर्जन के लगभग कोठिया त्यार हो रही है यही नहीं इस गली में आगे जा कर आधा दर्जन के लगभग दुकानें भी त्यार हो रही है ओर इसी के साथ दो दुकानें ओर बन रही है इस पर निगम के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित रूप में दिया गया परन्तु किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती, इसी गली में नानक सर गुरुद्वारा साहिब के साथ गली के अंतिम छोर पर कलोनी भी त्यार हो रही है यहां तक सीमित रहते तो ठीक था परन्तु इसी क्षेत्र के आगे पराग पुर में प्रसिद्ध टूट ब्रदर की कोठियों के पीछे लोक डाउन के दौरान एक कलोनी काट दी गई है जिस का सीवरेज भी साथ लगती कलोनी में जोड़ दिया गया है ओर 12 से 15 फीट चौड़ी सड़कें भी बना दी गई है यही नहीं मेन हाई वे पर स्थित मोदी रिसोर्ट के पीछे भी एक कॉलोनी की उसारी हो रही है इस कलोनी मेबन रही दुकानों और सड़कें काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यहां पर अवैध तरीके से बन रही दुकानों पर नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए इस को तोड़ गिराया था परंतु यह दुकाने फिर बनकर तैयार हो चुकी है पता चला है कि इस कॉलोनी में जो सड़कों पर टायल लगाई जा रही है सरकारी खजाने से शायद मारकर अपनी कॉलोनी को तैयार किया जा रहा है यही नहीं इस इलाके में जितने भी अवैध कॉलोनियां तैयार हो रही है उन पर सरकारी टायल ही लगाई जा रही है अगर इसकी बारीकी से जांच की जाए तो कई प्रभावशाली सत्ताधारी नेता पकड़ में आ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *