
जालंधर : आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी तांगड़ी का शिष्टमण्डल जिला जालंधर के अध्यक्ष मुनीश बाहरी की अध्यक्षता में जालंधर के डीसीपी जगमोहन सिंह को एक मांगपत्र सौपा, जिसमें पंजाब प्रधान विनय कपूर, पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज विशेष रूप में पहुँचे |
शिवसेना राष्ट्रवादी के पदअधिकारियों ने जालंधर प्रशासन को अपील करते हुए कहा की पिछले कई दिनों से पंजाब में हिन्दू व्यापारिओं और सनातम प्रेमी लोगो को विदेशी नंबरो से धमकिया मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा जिससे शहरवासियो के अंदर एक डर का माहोल पैदा हो रहा है और लोग शिवसेना के साथ जुड़ने जा सनातम धर्म का प्रचार करने से डरने लगे है | विनय कपूर ने कहा की हमारी प्रशासन से मांग है की ज़ब भी किसी भी नागरिक को धमकी मिलती है तो उसको मीडिया के माध्यम से उछाला ना जाये और प्रशासन उसकी गुप्त तरीके से जाँच करे |
उन्होंने कहा की जैसे लुधियाना के माननीय पुलिस कमिशनर साहिब ने पिछले दिनों एक नियम लागु किया था की किसी भी नेता की इंटरव्यू लेने से पहले प्रशासन से परमिशन लेने जरूरी है वही नियम जालंधर के कमिशनर साहिब भी लागु करे |शिवसेना राष्ट्रवादी ने सभी मीडिया भाई बहनो को भी यही अपील है की वो धमकी वाली खबरों पर रोक लगाए ताकि शहर की अमन शांति बनी रहे |
इस मोके वहा पंजाब प्रधान विनय कपूर, पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, जिला प्रधान मुनीश बाहरी, जिला महिला अध्यक्ष सरबजीत कौर और रुस्तम भारद्वाज मजूद थे |