प्रसिद्ध न्यायविद फली एस नरीमन का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अन्य खबर

Punjab news point : देश के प्रख्यात न्यायविद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का बुधवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 95 साल के थे.फली एस नरीमन ने नवंबर 1950 में बॉम्बे हाई कोर्ट से वकील की शुरुआत की थी और वर्ष 1961 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया. उन्होंने 70 से ज्यादा सालों तक वकालत की. शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट में और फिर 1972 से सुप्रीम कोर्ट में अपने कानूनी ज्ञान से बड़े मामलों में जिरह की.फली नरीमन ने कई महत्वपूर्ण संवैधानिक मामलों में जिरह की, जिनमें NJAC केस, SC AoR एसोसिएशन केस (जिसके चलते जजों की नियुक्ति का कॉलेजियम सिस्टम आया), अल्पसंख्यकों के अधिकार से जुड़ा TMA Pai केस अहम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *