वीरवार की सुबह अकाली दल और बीजेपी की पूरी लीडरशिप पहुंची नए डीसी घनश्याम थोरी के पास, मौजूदा और पूर्व विधायक भी आए, जानें वजह यहां क्लिक करके 👇👇👇👇👇👇

पंजाब

Chief: Rajendra Kumar
18 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) वीरवार सुबह नए डीसी घनश्याम थोरी के पास पहुंची।अकाली दल और बीजेपी की जिले की सारी लीडरशिप । उन्होंने नए डीसी से काफी देर तक बातचीत की और अपने गिल-शिकवों के साथ-साथ कई मांगें भी रखी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की और साथ ही किसी भी वादें को पूरा न करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें सरकार द्वारा चुनाव दौरान किए वादों को पूरा करने की मांग की। दरअसल अकाली-बीजेपी के नेता पुराने डीसी वरिंदर शर्मा से खफा रहते थे कि वह उनसे मिलते नहीं थे और न ही उनके काम करवाते थे। इसी के चलते नए डीसी के आने के बाद अकाली और बीजेपी के तमाम मौजूदा व पूर्व विधायक जिला प्रधानों व नेताओं के साथ डीसी के पास पहुंच गए। हालांकि इस दौरान नेता वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाते नजर आए। इससे पहले इन्होंने डीसी दफ्तर के बाहर धरना भी लगाया। इस मौके पर विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पवन कुमार टीनू, बलदेव सिंह खैहरा, सरबजीत सिंह मक्कड़, मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, सेठ सतपाल मल, चंदन ग्रेवाल, सुशील शर्मा, सुखमिंदर सिंह राजपाल, सुभाष सोंधी व अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *