कुक्कड़ा पिंड काॅलोनाइजर कॉलोनी वाले लगा रहे हैं सरकार के खजाने को चुना । पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करिए क्लिक ।👇👇👇👇

अपराधिक

Chief: Rajendra Kumar
21 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जेडीए के अंतर्गत आता कुक्कड़ पिंड जो इस समय कॉलोनाइजरो की नजर में है वहां पर 5 के लगभग कलोनिया आसपास क्षेत्र में बन रही है परंतु आज जिस कॉलोनी की बात कर रहे हैं वह कॉलोनाइजर के मुंशी ने दावा किया है कि हमारी जेडीए में पूरी सेटिंग है जिससे हमारे ऊपर कोई भी एक्शन नहीं लिया जा सकता उल्लेखनीय
है कि लगभग तीन बार पहले इस कॉलोनी पर जेडीए नेअपनी कार्रवाई करते हुए कॉलोनी को तोड़ा था परंतु उस कार्यवाही सिर्फ कागजों में ही की गई थी जिस से आज कॉलोनी पूरी तरह तैयार हो चुकी है यहां बैठे कॉलोनाइजर के मुंशी ने बताया कि ऊपर सेटिंग होने के कारण हमारी कॉलोनी को पूरी तरह थोड़ा भी नहीं गया था सिर्फ हल्की-फुल्की कार्रवाई की गई थी अगर इस कॉलोनी को उच्च अधिकारी देखे
तो इसका अभी तक कोई मेन रास्ता भी नहीं बनाया गया गांव की सड़क से जो खेतों में 7 फुट की सड़क जाती है उसके
अंदर तीन चार एकड़ में यह कॉलोनी कटी हुई है उलेखनिय है कि इस क्लोनी पर छह-सात महीने पहला भी कार्यवाही करके
अवैध कॉलोनी का बोर्ड भी लगाया गया था जो इस डेट से दो लाख रुपए मरला प्लॉट बेचे जा रहे हैं एनओसी के साथ उल्लेखनीय है कि इस क्लोजर द्वारा 4 कॉलोनियां पहले भी गांव गांव जमशेर के बिजली घर के पास काटी गई जेडीए
द्वारा उचित कार्रवाई की गई थी परंतु पैसे के खेल में सब फाइनल बंद हो गई और उन कॉलोनियों के साथ-साथ इस नई कॉलोनी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी ऐसा दावा कॉलोनाइजर द्वारा किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *