Punjab news point : सरकार ने दिल्ली समेत कुछ शहरों में सीएनजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ गई हैं. दिल्ली-एनसीआर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सी.एन.जी. 1 रुपये किलो महंगा हो गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पहले 7 मार्च को कंपनी ने कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी. जानकारी के मुताबिक सी.एन.जी कीमतों में बढ़ोतरी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. जिसके बाद अब दिल्ली में सी.एन.जी. यह 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी सी.एन.जी. कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
