*आपका भी जालंधर के इन इलाकों में हैं आना जाना तो हो जाएं सावधान*

कोरोना

Chief: Rajender Kumar
7 जुलाई जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जालंधर में जिस तरह से रोजाना कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं, उसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट (Alert) पर आ गया है। प्रशासन की तरफ से उन क्षेत्रों को सील करने का प्रबंध किया गया है जहां पर 15 से अधिक केस कोरोना के हैं।

इसी बीच जालंधर के तीन प्रमुख इलाके पूरी तरह से सील किए जा रहे हैं जिनमें बब्बू बाबे वाली गली भार्गव कैम्प, फतेहपुरी (किशनपुरा) तथा मखदूमपुरा इलाका शामिल है। इन तीनों इलाकों में कुल मिला कर करीब 52 केस हैं।

इसके अलावा माईक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में राम नगर, संत नगर, गुरूद्वारा दुखनिवारण लम्मा पिंड, उच्चा सुराजगंज, संजय गांधी नगर को शामिल किया गया है। करतारपुर के अमर नगर व रोड़ पार्क को भी इसी श्रेणी में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि जालंधर में कोरोना के अब तक 926 कोरोना के केस आ चुके हैं जिनमें से 585 रोगी डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में 319 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *