punjab news point : वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इसके सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम के 15 अक्टूबर को भिड़ने वाली थी. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसमें बदलाव की सलाह दी थी. इसके बाद आईसीसी ने इसमें बदलाव करते हुए इसकी तारीख 14 अक्टूबर कर दी. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी एक दिन पहले यह मैच खेलने के लिए तैयार हो गया है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को भारत से खेलने के लिए राजी हो गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच भी 2 दिन पहले होगा. पहले यह 12 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन अब 10 तारीख को यह मैच होगा. इस तरह पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 दिन का गैप मिलेगा.