सच‍िन तेंदुलकर की ECI के साथ शुरू होगी नई पारी, वोटरों के होंगे ‘नेशनल आइकॉन’

अन्य खबर

Punjab news point : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयार‍ियों को लेकर भारत का चुनाव आयोग पूरे जोर शोर से जुटा है. चुनाव आयोग की ओर से वोटरों को ज्‍यादा से ज्‍यादा र‍िझाने और उनको प्रोत्‍साह‍ित करने के ल‍िए इस बार क्रिकेट लीजेंड भारत रत्‍न से सम्‍मान‍ित सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नेशनल आइकॉन (National Icon) के रूप में चुना गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग (ECI) की प‍िच पर सच‍िन तेंदुलकर बल्‍लेबाजी करेंगे. सच‍िन तेंदुलकर ईसीआई के साथ ‘नेशनल आइकॉन’ के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर बुधवार को नई द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित रंग भवन, आकाशवाणी में कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िया गया है.

चुनाव आयोग की ओर से जारी आधि‍कार‍िक प्रेस व‍िज्ञप्‍त‍ि के मुताब‍िक ईसीआई ने पिछले साल नेशनल आइकॉन के तौर पर प्रस‍िद्ध अभिनेता पंकज त्र‍िपाठी (Pankaj Tripathi) को चुना था. इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान मशहूर क्र‍िकेटर पूर्व कैप्‍टन एम. एस. धोनी, फ‍िल्‍म अभ‍िनेता आमिर खान और मुक्केबाज मैरी कॉम जैसे दिग्गजों को भी ECI की ओर से नेशनल आइकॉन चुना जा चुका है.

क्रिकेट के दिग्गज सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar) आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता जागरूकता और श‍िक्षा के ल‍िए लोगों को प्रोत्‍साह‍ित करेंगे. सच‍िन तेंदुलकर ‘नेशनल आइकॉन’ के रूप में एक नई पारी की शुरुआत करेंगे. कल 23 अगस्त को रंग भवन, आकाशवाणी, नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन क‍िया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *