पंजाब एंड हरियाणा HC के चीफ जस्टिस की रिटायरमेंट कल

जालंधर पंजाब

Punjab news point : भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस ने आदेश जारी करके कुमारी जस्टिस रितु बाहरी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। वह शनिवार को अपना कार्यभार संभालेंगी। अभी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर 13 में कार्यरत जस्टिस रवि शंकर झा मुख्य न्यायाधीश के पद पर काम कर रहे हैं। वह 13 अक्तूबर को रिटायर्ड होंगे।

रितु बाहरी मूल रूप से पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 1962 में हुआ है। उन्होंने अपनी कानून की पढ़ाई 1985 में चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। वह 1986 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल में पहली बार रजिस्टर हुई थीं।

रितु बाहरी के पिता जस्टिस अमृत लाल बाहरी 1994 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से मुख्य न्यायधीश के रूप में रिटायर्ड हुए थे। उनकी रिटायर्ड के 29 साल बाद वहीं जज के रूप में शनिवार से सेवा देंगी। जज रितु बाहरी की प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हुई है।

जस्टिस रितु के दादा स्वर्गीय सोमदत्त बाहरी भी वकालत करते थे। इसके अलावा वह उस समय के पंजाब के शिमला विधानसभा क्षेत्र से 1952 से 1957 तक विधायक रहे। उनकी पोती को 1992 में इन्हें हरियाणा का एएजी (असिस्टेंट एडवोकेट जनरल) का लगाया गया। 1999 में डिप्टी एडवोकेट जनरल और 2009 में सीनियर एडवोकेट जनरल लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *