Sports : Team india विश्व कप ट्रॉफी से 2 जीत दूर, क्या रास्ता रोक पाएगा न्यूजीलैंड

खेलकूद दुनिया देश

Punjab news point :आईसीसी विश्व कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ ठीक वैसा ही हुआ जैसे की कोई दीवाली का रॉकेट चलने से पहले ही एकदम से फ्लॉप हो गया हो. जहां भारतीय बल्लेबाज़ छक्के-चौके की आतिशबाज़ी के साथ दीपावली का जश्न मनाते दिखे तो तो वहीं गेंदबाज़ भी दनादन विकेट चटकाकर अपनी चमक से विपक्षी बल्लेबाज़ों को चकाचैंध करते रहे. न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में आपका स्वागत है. स्वीकार कीजिए नवीन श्रीवास्तव का नमस्कार. इस ऐपिसोड में हम बात करेंगे भारत की मेजबानी में चल रहे विश्वकप के संदर्भ में.

भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के अंतिम राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में एक ओर सारा देश जहां दीपावली के जश्न में मग्न था, रोशनी से जगमगाया था, वहीं भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी अपने बल्ले से जमकर छक्के-चौकों की इंद्रधनुषी आतिशबाज़ी का नज़ारा पेश किया. नंबर एक से लेकर नंबर पांच तक जो भी बल्लेबाज आए उन्होंने हाफ सेंचुरी और सेंचुरी से कम में समझौता नहीं किया. भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51-51 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं तो श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रनों की और केएल राहुल ने 102 रन की आतिशी शतकीय पारियां खेलीं. इन ज़बर्दस्त पारियों के चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 410 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया. जवाब में नीदलैंड्स की टीम 47.5 ओवरों में 250 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई. अनिल तेजा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. इस तरह भारत ने ये मैच 160 रनों से जीतकर इस विश्वकप में लगातार नौवीं जीत दर्ज की.

इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार को भी गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाने का मौका मिल गया. विराट कोहली ने तो स्कॉट एडवर्ड्स को आउट भी किया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी एक-एक सफलता मिली.

आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैचों में भारत-न्यूज़ीलैंड की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की टीम कोलकाता के ईडन गार्डंस में आमने-सामने हैं. खि़ताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा. दो बार की चैंपियन टीम इंडिया जहां इस विश्वकप जीत के घोड़े पर सवार होकर हर टीम को परास्त करते हुए अपने सभी नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम निर्णायक मौके पर मैच जीतकर अंतिम चार में स्थान बनाने में कामयाब हो ही गई. ठीक 2019 के विश्व कप की तरह. इस बार भी सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत है. न्यूजीलैंड ने 2019 के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हराया था. इस समय भारत के पास मैनचेस्टर में मिली हार का हिसाब-किताब चुकता करने का सुनहरा मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *