राम मंदिर में एंट्री बंद, RAF मोर्चे पर, बढ़ाया जा सकता है दर्शन का वक्‍त

देश धार्मिक

Punjab news point : रामलला की भव्य और प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार सुबह से आम श्रद्धालुओं के लिए खुले कपाट के बाद राम मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्‍या में भीड़ उमड़ आई. सुबह 7 बजे शुरू हुए दर्शनों के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि वह उसे मैनेज कर पाने में दिक्‍कत आ रही थी, नतीजतन पैरा मिलिट्री फोर्स को भी यहां व्‍यवस्‍था में लगाया गया है. करीब पौने नौ बजे मंदिर महतें प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन बाहर निकलने का रास्‍ता खोला रखा गया. बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते को बंद किया गया है. सिर्फ बाहर जाने दिया जा रहा है. फिलहाल अंदर जाने का रास्ता बंद है. अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार की सुबह जब आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला के कपाट खुले तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह 3 बजे से ही लोग लाइन में खड़े नजर आए. स्थिति यह हो गई कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हालात काबू में करना मुश्किल हो गए. इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स को मोर्चे पर लगाया गया. इसके बाद कण्ट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया, ताकि स्थिति को संभाला जा सके.आलम यह है कि पुलिस भी मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच पा रही है. दरअसल, श्रद्धालुओं को यह पता नहीं था कि मंदिर परिसर में क्या-क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं. लॉकर की व्यवस्था है, लेकिन आज की भीड़ को देखते हुए वह भी कम लग रहा है. स्थिति को संभालने में फोर्स जुटी है. कहा जा रहा है कि दर्शन का टाइम भी बढ़ाया जा सकता है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहला दिन है, जिसके चलते भी भीड़ बहुत ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *