अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के CM भगवंत मान

पंजाब राजनितिक

Punjab news point : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को निशाना बना रही है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली में बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल से पूरा देश गुस्से में है, बीजेपी भारत में तानाशाही लाना चाहती है. दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो वो सरकार की चलने नहीं देना चाहते है. यहां एलजी की चलाते है. उन्हें सारी शक्तियां दी गई है. पंजाब में उनकी सरकार नहीं बनी, इसलिए राज्यपाल हस्तक्षेप करते है.

वहीं बंगाल में सरकार नहीं बनी तो वो चाहते है कि वहां राज्यपाल शासन करें. अगर केरला में सरकार नहीं बनी तो गर्वनर शासन करेगा. झारखंड में सरकार नहीं बनी तो हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.

‘बीआर अंबेडकर का संविधान खतरे में है’

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीआर अंबेडकर का संविधान खतरे में है. मैं 140 करोड़ लोगों से अपील करता हूं कि आओ इकट्ठे हो जाएं, वरना देश को बर्बादी की तरफ लेकर जाया जा रहा है ये सिर्फ अपनी फोटो, अपने काम बस इनको और कोई काम नहीं. ईडी, सीबीआई, इलेक्शन कमीशन ये किसी की बात नहीं मानते. इन्होंने देश को क्या समझ रखा है.क्षेप करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *