पाक‍िस्‍तान को लगेगी म‍िर्ची, भारत-पाक सीमा पर बनाया टूर‍िस्‍ट प्‍लेस

दुनिया देश

Punjab news point : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर प्रशासन ने भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा का एक अनोखी पहल शुरू की है. जम्मू संभाग के सांबा जिला में स्थित रामगढ़ सेक्टर में मॉर्डन बंकर बनाने का काम शुरू किया है. यह पहले ऐसे बंकर हैं, जिनमें टीवी, एसी, रसोई घर, अलमीरा, बैड, डाइनिंग टेबल, 24 घंटे बिजली पानी, वाईफाई, लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाओं से लैस है, जिसमें दो बंकर बन चुके हैं जब की सरकार का लक्ष्य भारत-पाकिस्तान सीमा पर इसी वर्ष कुल 370 ऐसे मॉर्डन बंकर बनाने का है.टीम भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रामगढ़ सेक्टर में पहुंची, जहां यह दो मॉर्डन बंकर बन कर तैयार हो चुके हैं. यह मॉर्डन बंकर एक सुरक्षा कवच का काम करेंगे. अब अगर दुश्मन देश पाकिस्तान युद्ध विराम का उल्लंघन करता है या सीमा पार से गोलीबारी करता है तो इन बंकरों में मौजूद लोगों को कुछ भी नहीं होगा. प‍िछले कुछ समय से देखने में आया है युद्ध व‍िराम उल्‍लंघन पर तो रोक लगी है और आतंकी घुसपैठ की कोश‍िशों में भी कमी आई है लेक‍िन अब पाक‍िस्‍तान ड्रोन के जर‍िए नशे और हथियारों की सप्लाई कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *