Breaking : पाकिस्तान में फेसबुक-इंस्टाग्राम बैन

Pakistan news Social media

Punjab news point : पाकिस्तानी सरकार ने एक्स के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम भी देश में बैन कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने बिना नोटिस दिए इसे प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे इन तीनों सोशल साइट को इस्तेमाल करने की कोशिश न करें। वहीं सरकार ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह प्रतिबंध उच्च न्यायपालिका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) और सरकार पर दबाव बनाए रखने वाले शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है। मुख्यमंत्री मरयम नवाज की अगुआई वाली पंजाब सरकार इससे पहले ही पवित्र महीने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए संघीय सरकार से सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने को कह चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *