Punjab news point : जालंधर नगर निगम एक बार फिर आया हरकत में जालंधर के किष्णपुरा और लढेबाल वाली साइट में नजायज ऊसारियो को लेकर सुखदेव वशिष्ट उनके साथ बिल्डिंग इंस्पेक्टर नरेंद्र मिड्ढा और हरीश जी और गुलशन जी की ओर से आज अजीत नगर रोशन सिंग भट्ठे के सामने और कोट रामदास में नजायज क्लोनी व नजाइज बिलडिगो को डिमोलिश किया गया। मौके पर पहुंचे नगर निगम जालंधर की टीम ने बताया कि हमारे इलाके में जो जो वी उसारी होगी सरकार का सरकारी रेवेन्यू देने के बाद ही नक्शे पास होने के बाद ही बनेगी नहीं तो उन्हें उन पर कानूनी कार्रवाई निगम की तरफ से की जाएगी।


