Punjab news point : फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस और कॉमेडियन मित्जी मैक्कल (Mitzi McCall) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मैक्कल ने गुरुवार को बरबैंक में अंतिम सांस ली। मित्जी मैक्कल अपने काम में इतनी माहिर थीं कि वो कभी किसी को हंसाने से नहीं चूकती थी। आज सबको हंसने वाली मित्जी मैक्कल 93 साल की उम्र में चल बसी और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई।
टीवी पर राज करती थी ये जोड़ी
बता दें कि मित्जी मैक्कल और उनके पति एक्टर-कॉमेडियन चार्ली ब्रिल की जोड़ी बेहद कमाल की थी। दोनों जब भी साथ में स्टेज पर आते थे तो कमाल ही कर देते थे। लोगों को उनकी ये जोड़ी हमेशा याद रहेगी। एक टाइम ऐसा भी था कि टेलीविजन पर बस इसी जोड़ी का राज हुआ करता था।
फैंस बेहद उदास
सूत्रों की मानें तो मैक्कल की मौत स्टूडियो सिटी, लॉस एंजिल्स में उनके घर पर हुई थी या कैलिफोर्निया के बरबैंक में प्रोविडेंस सेंट जोसेफ मेडिकल सेंटर में। एक्ट्रेस के यूं चले जाने से उनके फैंस बहुत उदास हैं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भले ही आज मित्जी मैक्कल हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी।

