Punjab news point : पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव एवं नूरपुर रायोवली मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गंभीर द्वारा जालंधर शहर के नवनियुक्त एसऍसपी हरकमलप्रीत सिंह खख जी को जालंधर जालंधर देहाती एसपी का चार्ज लेने पर स्वागत किया गया एवं नूरपुर रायोवली एरिया में क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी चकारी एवं लूट पुट की वारदातों की जानकारी दी गई है भाजपा नेता द्वारा बताया गया कि पिछले 6 महीने में लगभग 10 से ज्यादा लूटपाट की वारदाते थाना मकसूद में दर्ज की गई है जिसमें एक भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा नहीं गया एवं भाजपा नेता द्वारा बताया गया क्षेत्र की पेट्रोलिंग करने के लिए जो गाड़ी लगाई गई थी वह भी बंद कर दी गई जिस कारण लूटपाट की वारदाते बड़ी तेजी से बढ़ गई इस मौके पर एसपी साहब द्वारा आश्वासन दिया गया है की पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी दोबारा चालू कर दी जाएगी एवं जो वारदात क्षेत्र में हुई है उसको ट्रेस करने की पूरी कोशिश की जाएगी इस मौके पर भाजपा नेता द्वारा नवनियुक्त एसएसपी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया एवं सरकार को भी औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाई जाए इस संबंधी अपील की गई
