Punjab news point : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज दोपहर 2 बजे से अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित कर रही है. RIL के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के शेयरधारकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा है कि भारत तेजी से प्रगति पर आगे बढ़ रहा है और हमारा देश दुनिया को बदलने में बड़ा रोल प्ले करेगा.
शेयर बाजार निवेशकों को इस एजीएम से कई तरह की उम्मीदें हैं. सबसे बड़ी उम्मीद ये है कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के आईपीओ पर कोई अपडेट आ सकता है. इसके अवाला निवेशक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नए एनर्जी वेंचर्स और कंपनी की वैल्यू क्रिएशन स्ट्रैटजी पर भी नजर रखेंगे. साथ ही, यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि सीएमडी मुकेश अंबानी अगली पीढ़ी के नेतृत्व पर क्या घोषणा करते हैं.
पहले से तय इस एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से ठीक पहले भारत प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रिलायंस और वॉल्ट डिज़नी की भारतीय मीडिया एसेट्स के बीच 70,350 करोड़ रुपये के विलय को मंजूरी दी थी. इससे भारत में मीडिया और मनोरंजन जगत के लिए नए दरवाजे खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

