Punjab news point : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में बड़ा बवाल हुआ है. शिमला के संजौली में मस्जिद (Sanjauli Masjid Vivadh) में अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर से हिंदू संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन किया है. यहां पर पुलिस संजौली से ढली तक रास्ता बंद कर दिया है. हालांकि, अब प्रदर्शन उग्र हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और संजौली में मस्जिद की भीढ़ बढ़ने लगी हैं. शिमला में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया. फिलहाल, यहां पर कई लोगों के घायल होने की भी खबर हैं.
जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस ने संजौली के आसपास भारी पुलिस बल लगाए गए थे. 11 बजे प्रदर्शन का समय तय किया गया था. लेकिन पुलिस ने किसी संजौली में दुकानें और अन्य लोगों को हटा दिया. हिंदू नेता कमल गौतम संजौली चौक पर पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें समर्थकों सहित डिटेन कर लिया. इसके बाद ढली की तरफ से पुलिस ने दोनों टनलों को बंद कर दिया तो प्रदर्शनकारी ढली सब्जी मंडी पर सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी यहां से आगे बढ़े और फिर बैरिकैड्स को तोड़ दिया.

