11 ट्रेनें कैंसिल, 12 के रूट डायवर्ट

Travel देश

Punjab news point : यूपी के मथुरा में बीती रात बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला है। कोयले से लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे अचानक बेपटरी होकर पलट गए। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से 800 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। इससे दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट ठप हो गया है। मालगाड़ी में लदा कोयला पटरियों पर फैल गया है। बीती रात लगभग 10:30 बजे चौथी लाइन चालू की गई और शताब्दी जैसी ट्रेनों को रवाना किया गया।

तीन ट्रैक पर यातायात ठप

मालगाड़ी के डिब्बे अप, डाउन और थर्ड लाइन पर बिखरे पड़े हैं। इसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट हो गए हैं। चार में से तीन ट्रैक पर यातायात ठप हो गया है। रेलवे की टीम ट्रैक से डिब्बे हटाने में जुटी है। मगर अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। रेलवे लाइन के अलावा आसपास के खंबे और OH लाइन भी टूट गईं हैं। इन्हें सही करने का काम तेजी से चल रहा है।

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्ट रूट
12920 मालवा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12472 स्वराज एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12416  नई दिल्ली- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट-रेवाड़ी जंक्शन
12912 हरिद्वार वलसाड़ एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12754 मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12722 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
22942 ऊधमपुर-इंदौर वीकली एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
11842 गांधी जयंती एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
12628 कर्नाटक एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट
19020 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा फोर्ट-बयाना जंक्शन
12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मितावली-इतम्दपुर-आगरा कैंट

11 ट्रेनें कैंसिल

मथुरा रेल हादसे की वजह से आज यानी 19 सितंबर 2024 को रेलवे ने दिल्ली-मुंबई रूट पर 11 ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *