हरियाणा में अब तक 29% मतदान

Haryana राजनितिक

Punjab news point : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत मतदान हो गया है। अभी तक कैथल में सर्वाधिक 37.4, प्रतिशत मतदान हुआ है।इसके अलावा यमुनानगर में 37.2, पंचकूला में 28.7, अंबाला में 32.6, कुरुक्षेत्र 30.2, करनाल में 28.8, पानीपत में 36.6, सोनीपत में 30.8, जींद में 33.6, फतेहाबाद में 30.0, सिरसा में 28.8, हिसार में 29.3, भिवानी में 33.6, चरखी दादरी में 30.4, रोहतक में 27.6 , झज्जर में 26.2, महेंद्रगढ़ में 25.1, रेवाड़ी में 25.9, गुरुग्राम में 26.5, मेवात में 33.6, पलवल में 29.1 व फरीदाबाद में 23.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है।मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं व युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य में कहीं-कहीं ईवीएम में खराबी की भी सूचनाएं हैं। हालांकि टीमें इन्हें तत्काल ठीक करने में जुटी हैं।कैथल जिले के रसूलपुर गांव में बूथ नंबर 156 पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में तकनीकी खराबी आई। हालांकि बाद में इसे ठीक कर दिया गया। ईवीएम में खराबी के कारण चुनाव प्रक्रिया में थोड़ी देरी के लिए बाधित रही।राज्य की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला सहित 1027 अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *