केंद्र ने जारी की 3.5 लाख की सहायता राशि: मोहित भारद्वाज

पंजाब राजनितिक

Punjab news point :भारत के सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्रालय के अधीन आती डॉ. अंबेडकर फाऊंडेशन द्वारा पंजाब में जरूरतमंदों की लागतार मदद की जा रही है। इसी के तहत फाऊंडेशन के सदस्य एडवोकेट मोहित भारद्वाज द्वारा जालंधर के गांव परसरामपुर के किडनी के एक मरीज को अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आर एस चाहल की मौजूदगी में 3.50 लाख की सहायता राशी के दस्तावेज़ सौंपे गए। मोहित भारद्वाज आगे कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य हर जरूरत मंद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है जिसके लिए वह प्रयासरत हैं व पूरे पंजाब में प्रवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह युवा भाजपा नेता व गांव तल्हन के पंच जोगी तल्हन के प्रयासों की भी तारीफ़ करते हैं जो फाऊंडेशन की स्कीमों का प्रचार प्रसार करते रहते हैं व जिन्होंने उक्त मरीज को भी गाइड किया व इसी के चलते उक्त मरीज को ये सहायता राशि दिलवाई गई। इस दौरान उनके साथ जोगी तल्हन के अलावा युवा भाजपा नेता साहिल भल्ला भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *