Punjab news point : लुधियाना में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका सलेम टाबरी में अशोक बिहार में एक घर में भयानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। हादसे के दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे बाल बाल बचे हैं। इस दौरान गनीमत रही कि इलाका निवासियों ने अपने स्तर पर गाड़ियां धोने वाली पाइप से पानी का प्रेशर मारकर आग की भयानक लपटों पर थोड़ा काबू पा लिया, वरना अगर घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

