National : IPS अफसरों के तबादले

Breaking news Business Haryana Himachal International Jammu- kashmir Ludhiana Mumbai Pakistan news Religion Taran taran TV serial Weather देश

Punjab news point : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है, जिनमें ADG-IG-DIG स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया है।

आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है। उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है।

अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है। डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है। गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है। उन्हें सचिव गृह बनाया गया है। आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि का ट्रांसफर आईजी लोक शिकायत में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *