राजस्थान के सीएम पर भड़के Sonu Nigam

Breaking news

Punjab news point : सिंगर सोनू निगम खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके कुछ पॉलिटिशियन से रिक्वेस्ट की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में जयपुर कॉन्सर्ट में सीएम भजन लाल शर्मा बीच परफॉर्मेंस से उठकर चले गए थे तो इससे सोनू निगम को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की है और रिक्वेस्ट की है कि अगर उन्हें बीच शो से जाना होता है तो शो अटेंड ही न किया करें.

वीडियो में सोनू निगम ने कहा- ‘अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं. जयपुर में था, अभी अभी खत्म किया है. राइजिंग राजस्थान के नाम से था. बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे. कोने-कोने से डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए. सीएम साहब थे, स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे. काफी लोग थे. अंधेर में सबको देख भी नहीं पाया, काफी लोग थे. लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए. उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए.’सोनू ने कहा- ‘मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे. ऐसा तो कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है तो वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए. बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा. अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो या आया मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *