Punjab news point : मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में सुबह और देर रात में घना से बहुत घना कोहरा देखा जा सकता है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज से 2 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 1-2 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.

