Punjab news point : TDS सिस्टम को खत्म करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से इन्कार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल करने की इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कई मामलों मे इस प्रावधान को अदालतों ने सही माना है। बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर करके मौजूदा TDS सिस्टम को मनमाना, अतार्किक और मूल अधिकारों का हनन करने वाला बताया है। याचिका में केंद्र सरकार, क़ानून मंत्रालय, लॉ कमीशन और नीति आयोग को पक्षकार बनाया गया था।

